मस्तूरी में धर्म परिवर्तन का मामला: प्रार्थना सभा में 25 लोगों को धर्म बदलने का प्रलोभन देने का आरोप

Masturi, Bilaspur, Religious Conversion, Jawahar Lal Basanti, FIR, Section 299 BNS, Prayer Meeting,

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में रविवार को धर्म परिवर्तन का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि जवाहर लाल बासंती नामक व्यक्ति ने अपने घर के पास पटवारी कार्यालय के निकट एक प्रार्थना सभा आयोजित की थी, जिसमें उसने करीब 20 से 25 गरीब हिंदू नागरिकों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया।

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के गौ रक्षक जिला प्रमुख पुणेन्द्र कुमार शर्मा ने मस्तूरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी जवाहर लाल बासंती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज किया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से ग्रामीणों को आर्थिक सहायता और रोजगार के नाम पर बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था। हालांकि, इस बार मामला सार्वजनिक होते ही ग्रामीणों ने विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी।

मस्तूरी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से इस तरह के धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और असंतोष का माहौल है। ग्रामीणों और धार्मिक संगठनों ने प्रशासन से ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता को प्रभावित करती हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *