MAUSAM: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन बारिश कम, 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

MAUSAM: Less rain in Chhattisgarh for next 5 days, lightning alert in 15 districts

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां धीमी रहेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले शुष्क बने रहेंगे। विशेषकर रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे जिलों में मौसम पूरी तरह से ड्राई रहेगा।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित तीरथगढ़ वाटरफॉल पूरी तरह शबाब पर है।

आज जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर सहित कुल 15 जिलों में भी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

रविवार को रायपुर सहित कई जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा, जिससे गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने बताया है कि ऐसी स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की फुहारें गिर सकती हैं। बारिश की गतिविधियों में कमी का कारण पूर्वी राजस्थान से लेकर ओडिशा और उत्तर-पश्चिम बंगाल तक बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन को बताया जा रहा है।

बस्तर का चित्रकोट वाटरफॉल भी अपने पूरे शबाब पर है।

इस सिस्टम का असर केवल उत्तरी छत्तीसगढ़ तक सीमित रहेगा। हालांकि जुलाई के पहले पखवाड़े में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। अब तक राज्य में औसतन 375.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 13% अधिक है। केवल बेमेतरा और सुकमा में औसत से कम बारिश दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री और पेन्ड्रारोड में सबसे कम 22.2 डिग्री रहा। खरोरा में 30 मिमी और सक्ती, तिल्दा, सुकमा में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *