छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पुलिस को चकमा देकर फरार घूम रहे मवेशी तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) और बीएनएस की धारा 325 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी तौफिक कुरैशी उर्फ अदनान राजा तालाब शिव मंदिर के पास रायपुर थाना सिविल लाइन निवासी है। 13 नवंबर की सुबह थाना बम्हनीडीह व सायबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में मवेशी परिवहन हो रहा है। पुलिस ने घेरकर ट्रक को रोका तो उसमें 22 भैसें जिंदा व पांच मृत अवस्था में मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी साहेब लाल कुर्रे निवासी पेंड्री थाना मस्तूरी व नफीस खान निवासी गंगरवा पोस्ट दबारा जिला सिवनी(मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। इस पर आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) और बीएनएस की धारा 325 के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया। प्रकरण में आरोपी नफीश खान और साहब लाल कुर्रे को गिरफ्तार कर 13 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। ऐसे में उसे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।