मुंबई। महाराष्ट्र के परभणी जिले में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लगी अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में अब बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की सीरीज के जरिये महाराष्ट्र राज्य के परभणी में स्थित भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं संविधान के अपमान को अति-निन्दनीय व शर्मनाक बताया है। उन्होंने लिखा है कि इस घटना से पार्टी काफी दुःखी व चिन्तित है। मायावती ने कहा, कि ऐसे जातिवादी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरन्त सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा हालत बिगड़ सकते है।
लगातार हो रहा विरोध
महाराष्ट्र के परभणी जिले में जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा और वहां रखी संविधान की प्रति को क्षतिग्रस्त किये जाने से हिंसा भड़क गई थी। बुधवार को इस घटना को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए और भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। बताया जा रहा है प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध कर रही भीड़ उग्र हो गई थी ।