मेयर मंजूषा भगत की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई, हैकर भेज रहा मैसेज; पुलिस जांच में जुटी

Mayor Manjusha Bhagat's fake Facebook ID created, hacker is sending messages; Police is investigating

अंबिकापुर। अंबिकापुर की मेयर मंजूषा भगत की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज भेजने शुरू कर दिए। घटना की जानकारी मेयर को सोमवार शाम मिली, जब वे नगर निगम कार्यालय में थीं। कुछ परिचितों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी आईडी से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और फिर मैसेज आने लगे, जिसमें फोन नंबर मांगा जा रहा था।

एक परिचित ने जब नंबर मांगे जाने पर शक जाहिर किया और स्वयं मेयर को कॉल किया, तब मामला सामने आया। जांच करने पर पता चला कि किसी ने उनकी फेसबुक प्रोफाइल की क्लोनिंग की है। इसके बाद मेयर ने स्वयं सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर लोगों को सतर्क किया। मेयर मंजूषा भगत ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला गंभीर है और जांच जारी है।

मेयर ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतें और संदिग्ध मैसेज या रिक्वेस्ट को नजरअंदाज करें। साथ ही, हैकर्स से सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि वे निजी जानकारी चुराकर गलत उपयोग कर सकते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने फर्जी अकाउंट को अनफ्रेंड कर दिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *