केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच छठी वार्ता आज, मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे दिल्ली कूच

चंडीगढ़।  केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच छठी वार्ता आज (22 फरवरी) को चंडीगढ़ में होगी। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद जोशी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। किसानों का प्रतिनिधित्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर करेंगे।

Farmers Protest: किसानों के साथ सरकार की चौथे दौर की बैठक आज, किसान बोले-एमएसपी  पर अध्यादेश लाए केंद्र - Fourth round of government meeting with farmers  today

वार्ता में यदि सकारात्मक जवाब नहीं मिलता तो 25 फरवरी को किसान दिल्ली कूच करेंगे, जैसा कि पंधेर ने कहा है। इस बीच, किसान नेता डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से एम्बुलेंस में चंडीगढ़ लाया जाएगा। आज की वार्ता में किसानों की प्रमुख मांगें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि 

शुक्रवार को किसानों ने दिल्ली कूच के दौरान मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह की बरसी मनाई। बठिंडा स्थित बल्लो गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही शंभू, खनौरी और रतनपुर बॉर्डर पर कैंडल मार्च का आयोजन भी किया गया।

Kisan Andolan Live: अभी कहां पहुंचा किसानों का काफिला, कुछ देर में दिल्ली  कूच करेंगे प्रदर्शनकारी, झड़प में 80 घायल - farmer protest live delhi chalo  march kisan andolan punjab ...

किसान आंदोलन की तीन अहम बातें 

  1. शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश: हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर रोक लगाई, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खोलने का आदेश दिया। इसके खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है।

  2. दिल्ली कूच की तीन कोशिशें: किसान दिल्ली कूच के लिए तीन बार कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

  3. डल्लेवाल का अनशन: किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने अनशन शुरू किया, जो अब तक जारी है। उनका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और 14 फरवरी को केंद्र ने वार्ता का निमंत्रण दिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *