पंजाब DIG के साथ पकड़ा गया बिचौलिया कृष्नु शारदा: हॉकी का नेशनल खिलाड़ी, सिद्धू के साथ काम कर चुका

Middleman Krishanu Sharda, a national hockey player, has worked with Sidhu, arrested with the Punjab DIG.

CBI ने रिश्वत केस में की गिरफ्तारी, पुलिस विभाग में हर काम करवाने का दावा

चंडीगढ़। पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के साथ रिश्वत मामले में गिरफ्तार बिचौलिया कृष्नु शारदा कभी हॉकी का नेशनल खिलाड़ी रहा है। CBI ने उसे एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। दोनों को अदालत ने 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कृष्नु तीन साल पहले तक हॉकी खेलता था, लेकिन नौकरी न मिलने पर पुलिस अधिकारियों के लिए मिडिलमैन का काम करने लगा। वह अपने संपर्कों के जरिए एफआईआर दर्ज करवाने या रद्द कराने, जांच प्रभावित करने जैसे काम करवाने का दावा करता था। सोशल मीडिया पर उसके कई बड़े पुलिस अफसरों और नेताओं के साथ फोटो हैं।

जानकारी के मुताबिक कृष्नु कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ काम कर चुका है। उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर करीब 4800 दोस्त हैं, जिनमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। वह हर प्रमोशन या पोस्टिंग पर अधिकारियों को गुलदस्ता देकर तस्वीरें साझा करता था।

नाभा का रहने वाला कृष्नु मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है और पिता बिजली विभाग में कर्मचारी हैं। कृष्नु पत्नी और पांच साल के बेटे के साथ चंडीगढ़ में रहता था। पड़ोसियों के अनुसार, पिछले दो सालों में उसका रुतबा तेजी से बढ़ा था और वह खुद को पुलिस विभाग में ‘हर काम करवाने वाला’ बताता था।

CBI के अनुसार, कृष्नु ने ही कारोबारी आकाश बत्ता से DIG भुल्लर की मुलाकात करवाई थी। वही रिश्वत सौदे की कड़ी था। उसकी गिरफ्तारी के बाद परिवार के सदस्य फरार हैं और नाभा स्थित घर पर ताला लटका है। माना जा रहा है कि कृष्नु से पूछताछ में पुलिस विभाग से जुड़ी और बड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *