कर्नाटक के मंत्री का दावा; 48 नेता हनीट्रैप में फंसे, मंत्री भी शामिल

Minister said in the assembly, there is a conspiracy to trap 48 politicians in honey trap; Home Minister ordered an investigation

बेंगलुरु। कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने विधानसभा में बड़ा दावा किया है कि 48 राजनेताओं को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई है, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल हैं। राजन्ना ने कहा कि कई नेताओं की सीडी और पेन ड्राइव बनाई गई हैं। इस आरोप के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

बजट सत्र के दौरान विजयपुरा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने यह मुद्दा उठाया था कि सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी। पाटिल ने कहा कि यह एक खतरनाक कल्चर बन गया है, जिसमें जनप्रतिनिधियों को ब्लैकमेल किया जाता है। राजन्ना ने इस पर स्वीकार किया कि वह अकेले नहीं, बल्कि कई नेता इस साजिश का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला कर्नाटक तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में फैल चुका है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को जिम्मेदारी देने की बात की। इसके अलावा, राजन्ना के बेटे, एमएलसी राजेंद्र राजन्ना ने भी इस मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने से उनके और उनके पिता के साथ इस तरह की कॉल्स आ रही थीं। उन्होंने राज्य गृह मंत्री से मामले की जांच की मांग की है। कर्नाटक के मंत्री सतीश जारकीहोली ने भी हनीट्रैप की कोशिश की पुष्टि की और कहा कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है, बल्कि पिछले 20 सालों से कर्नाटक में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *