नए बजट को लेकर मंत्री स्तरीय बैठकें आज से, नवीन मद के प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Chhattisgarh, budget 2026-27, ministerial meetings, new proposals, department-wise discussion, OP Chaudhary, Vishnudev Sai, financial planning, latest schemes, approval, Chief Minister, cabinet ministers, budget allocation, government departments, public welfare, policy decisions, school education, health, tourism, skill development,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2026-27 का बजट तैयार करने की प्रक्रिया निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। इस कड़ी में आज से महानदी भवन, मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जो 6 जनवरी से शुरू होकर 9 जनवरी तक चलेंगी। बैठक में मुख्य बजट और नवीन मद के प्रस्तावों पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में चर्चा होगी, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों की चर्चा का समय बाद में तय किया जाएगा।

बैठकों में मंत्री अपने-अपने विभागों से संबंधित नई योजनाओं और प्रस्ताव पेश करेंगे। वित्त मंत्री से विचार-विमर्श के बाद प्रस्तावों को अंतिम रूप देकर बजट में शामिल किया जाएगा। जिन नवीन मद के प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनेगी, उन्हें बजट से अलग कर दिया जाएगा।

बैठक का शेड्यूल

  • 6 जनवरी को सुबह 11 बजे उद्योग, आबकारी और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, दोपहर 2 बजे पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल और दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत के प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
  • 7 जनवरी को सुबह 11 बजे वन, परिवहन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, दोपहर 12 बजे राजस्व और शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, दोपहर 2.30 बजे कृषि और पशुपालन मंत्री रामविचार नेताम, अपराह्न 4 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विभागीय प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा।
  • 8 जनवरी को उप मुख्यमंत्री अरुण साव के लोक निर्माण, खेल एवं युवा कल्याण और नगरीय प्रशासन विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। दोपहर 2.30 बजे स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि-विधायी विभागों के प्रस्ताव रखे जाएंगे।
  • 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दोपहर 2 बजे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और आईटी विभाग के प्रस्तावों पर फैसला होगा। मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा अलग से तय की जाएगी।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *