कर्नाटक। कर्नाटक के आवासीय मंत्री जमीर अहमद खान का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर पुलिस अधिकारी से अपने रिश्तेदार की मदद करने की बात कह रहे हैं।
यह मामला पेरेसांद्रा पुलिस थाने का है, जहां स्थानीय किसानों ने हैदराबाद के तीन ट्रेडर्स अब्दुल रजाक, अकबर पाशा और नसीर अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। किसानों का आरोप है कि फरवरी से जुलाई के बीच मक्का खरीदने के बाद भी इन व्यापारियों ने भुगतान नहीं किया। इस पर बीएनएस की धारा 318 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल ऑडियो में मंत्री जमीर अहमद पुलिस अधिकारी जगदीश रेड्डी से कहते हैं, “अकबर पाशा मेरा रिश्तेदार है। सुना है उसे किसी वित्तीय मामले में बुलाया गया है। उसने पैसे लिए थे, लेकिन मामला उतना गंभीर नहीं है, कृपया उसकी मदद कीजिए।” इस पर पुलिस अधिकारी जवाब देते हैं कि उन्हें पहले ही मामला सुलझाने का मौका दिया गया था, लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी।
मंत्री फिर आग्रह करते हुए कहते हैं, “उन्हें एक और मौका दीजिए, कुछ दिनों का समय दें।” इस पर पीएसआई कहते हैं कि यदि दोनों पक्ष मान जाएं और बकाया चुका दिया जाए तो मामला खत्म किया जा सकता है। मंत्री सहमति जताते हुए कहते हैं, “हां, यह सच है, लेकिन रकम उतनी नहीं है जितनी शिकायत में बताई गई है, कृपया मौका दीजिए।” अंत में अफसर कहते हैं, “उन्हें यहां आकर मामला सुलझाने दें, मैं क्लियर कर दूंगा।” इस पर मंत्री जवाब देते हैं, “ठीक है, ठीक है।”

