विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

MLA beats canteen employee, video goes viral

मुंबई। मुंबई के आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस में मंगलवार रात एक विवाद खड़ा हो गया, जब शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने गुस्से में आकर कैंटीन कर्मचारी की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विधायक संजय गायकवाड़ एक पैकेट कैंटीन कर्मचारी की ओर बढ़ाकर सूंघने के लिए कहते हैं। कर्मचारी पैकेट सूंघता है कि तभी गायकवाड़ उसे एक थप्पड़ जड़ देते हैं।

मामला खराब क्वालिटी के खाने से जुड़ा है। बताया गया कि गेस्ट हाउस में रुके कई विधायकों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। जब बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड़ को वही खाना परोसा गया, तो उन्होंने दाल-चावल खाते ही उसे गंदा और बदबूदार बताया और नाराज होकर कैंटीन पहुंचे। वहां उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ और घूंसे मार दिए।

वीडियो में देखा गया कि गायकवाड़ एक खाने का पैकेट कर्मचारी को सूंघने के लिए देते हैं और जवाब मिलने से पहले ही उसे मारने लगते हैं। एक अन्य कर्मचारी के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ। विधायक गायकवाड़ ने अपने कृत्य को उचित ठहराते हुए कहा, “खाना इतना खराब था कि खाने के बाद उल्टी हो गई। पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन कैंटीन कर्मचारी नहीं सुधरे। जब कोई हिंदी, मराठी या अंग्रेजी में न समझे तो हमें ‘शिवसेना स्टाइल’ अपनानी पड़ती है।”

गायकवाड़ कर्मचारी को लगातार चार-पांच घूंसे मारते हैं।

उन्होंने यह भी कहा, “यह सरकारी कैंटीन है, जहां अधिकारी और कर्मचारी आते हैं। यहां अच्छी क्वालिटी का खाना मिलना चाहिए। मैं जनप्रतिनिधि हूं, और जब लोकतांत्रिक तरीके काम न करें, तो कड़ी भाषा में समझाना पड़ता है। अगर दोबारा ऐसा हुआ, तो फिर पिटाई करूंगा।” अब तक शिवसेना की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामला विवादों में घिरता जा रहा है और सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *