विधायक राजेश मूणत ने किया रामनगर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, अवैध प्लॉटिंग और जल निकासी अवरोध पर सख्त निर्देश

विधायक राजेश मूणत ने किया रामनगर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, अवैध प्लॉटिंग और जल निकासी अवरोध पर सख्त निर्देश

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शनिवार को गोकुल नगर स्थित नया सवेरा स्कूल के पास जल निकासी अवरोध की शिकायत पर निरीक्षण किया। बड़ी संख्या में पहुंचे मोहल्लेवासियों ने बताया कि वर्षों से बहने वाला प्राकृतिक नाला कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा रोका जा रहा है, जिससे वर्षा का पानी अब घरों में घुसने लगा है।

निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम और तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक जल प्रवाह को सार्वजनिक या निजी भूमि में अवरुद्ध नहीं किया जा सकता। इस पर विधायक मूणत ने संबंधित अधिकारियों को बहाव को रोकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इलाके में चल रही अवैध प्लॉटिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए मौके पर ही जोन-7 आयुक्त को जेसीबी मंगवाकर रास्ते की खुदाई कर मार्ग बंद करवाया और अवैध निर्माण पर रोक लगवाई।

विधायक मूणत ने कहा कि बिना अनुमोदित ले-आउट के प्लॉट बेचना अपराध है। ऐसे में आम नागरिकों को नुकसान उठाना पड़ता है, जबकि असली दोषी वो बिल्डर होते हैं जो नियमों की अनदेखी करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके बाद विधायक ने रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार के लिए योजना तैयार करने और डंपिंग यार्ड की वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने के निर्देश भी दिए। मौके पर सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *