महाराष्ट्र में बैलट पेपर पर मॉक पोलिंग, प्रशासन सख्त, वोटिंग शुरू नहीं हुई

महाराष्ट्र के सोलापुर में माकरवाड़ी गांव में आज बैलट पेपर पर डमी वोटिंग होनी थी, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते यह शुरू नहीं हो सकी। मॉक पोलिंग बूथ पर पुलिस तैनात है। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए 2 से 5 दिसंबर तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया, लेकिन 2 घंटे बाद भी वोटिंग प्रोसेस शुरू नहीं हो सकी है। दरअसल, मालशिरस विधानसभा सीट पर NCP-SC कैंडिडेट उत्तमराव जानकर को मार्करवाड़ी से विधानसभा चुनाव के दौरान 843 वोट मिले। जबकि BJP के राम सातपुते को 1003 वोट मिले। रिजल्ट सामने आने के बाद मार्करवाड़ी के लोगों ने 3 दिसंबर को बैलट पेपर पर वोटिंग कराने का फैसला किया। गांव वालों का कहना है, गांव में 2000 वोटर्स थे, 1900 ने वोट डाला था। ऐसे में यह संभव नहीं सातपुते को 1003 वोट मिले हों। उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है, इसलिए बैलेट पेपर से रीपोलिंग का फैसला लिया। दोनों के नंबर्स मिलाकर यह तय किया जाएगा कि EVM से वोट मैनेज नहीं हुए थे।

प्रशासन से मांगी परमिशन, नहीं मिली मदद

एक प्रतिनिधिमंडल ने बैलेट पेपर का इस्तेमाल करके पुनर्मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन से संपर्क किया था, लेकिन अनुरोध को खारिज कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस की तरफ से गांव में सड़कें बंद कर दी गई हैं। चेतावनी दी गई है कि मामले दर्ज किए जाएंगे और मतदान सामग्री जब्त कर ली जाएगी। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (मालशिराज संभाग) नारायण शिरगावकर ने कहा कि गांव में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है।

ऐसा रहा है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

महाराष्ट्र चुनावों में, महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें भाजपा 132 सीटों पर विजयी हुई, उसके बाद शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी हुई। शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटें मिलीं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *