दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को त्योहारों के महीने की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन त्योहारों के माध्यम से भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया जाता है, और हमें इसे और मजबूत करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, “आज चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि है, जो चैतन्य नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत है। मैं आपके द्वारा भेजे गए पत्रों को पढ़ रहा हूं, जिनमें बिहार, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात से आए संदेश शामिल हैं।”
प्रधानमंत्री ने विभिन्न भाषाओं में भेजे गए संदेशों को पढ़ते हुए कहा, “आपने देखा होगा कि ये संदेश अलग-अलग भाषाओं में हैं। क्या आप जानते हैं इसका कारण क्या है? आज और अगले कुछ दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में नए साल की शुरुआत हो रही है, इसलिए लोगों ने इन भाषाओं में शुभकामनाएं भेजी हैं।” पीएम मोदी ने आगे बताया कि उगाड़ी कर्नाटका, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मनाया जा रहा है, वहीं महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, असम में बैसाखी-बिहू, बंगाल में पोइला बैशाख और जम्मू-कश्मीर में नवरेखा का पर्व मनाया जा रहा है। इसके अलावा अप्रैल 13-15 तक विभिन्न हिस्सों में उत्सवों की धूम रहेगी और ईद का पर्व भी आएगा।
प्रधानमंत्री ने छात्रों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान नए शौक अपनाने और कौशल विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे न केवल मस्ती करें, बल्कि कुछ रचनात्मक काम भी करें। यह समय है नए शौक को अपनाने और अपने कौशल को निखारने का।” पीएम मोदी ने छात्रों को विभिन्न विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला और ड्रामा कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, “बच्चों के पास अब बहुत सारे अवसर हैं, जहां वे नया सीख सकते हैं। कुछ संस्थाएं ऐप बनाने या ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर पर प्रशिक्षण देती हैं, तो कुछ स्पीच और ड्रामा स्कूल भी हैं।” प्रधानमंत्री ने छात्रों से #MyHolidays के साथ अपनी गतिविधियों को साझा करने की अपील की। आखिर में, पीएम मोदी ने “MY-Bharat” कैलेंडर की घोषणा की, जिसका उद्देश्य छात्रों को उनकी गर्मी की छुट्टियों को उत्पादक बनाने में मदद करना है।