छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक व्यापारी ने पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। व्यापारी का आरोप है कि करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर के भाई रोहित तोमर के गुर्गे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे सूदखोरी का केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने इसके लिए रायपुर एएसपी को लेटर लिखकर शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद एक्शन लेने की बात की है।
शिकायत में रामकुमार गुप्ता ने कहा कि जबरन वसूली और अपहरण के मामले में पुलिस ने रोहित सिंह तोमर और उसके मैनेजर योगेश सिन्हा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद भी कुछ व्यक्ति मेरा पीछा करके धमकी दे रहे हैं। वह रोहित तोमर के केस में राजीनामा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। उनका कहना है कि तुम रोहित तोमर के भाई और हमको नहीं जानते हो। हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।
सूदखोर तोमर है अभी जेल में
सूदखोर रोहित तोमर निगरानी गुंडा बदमाश है। आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी में 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेल के मामले में जेल भी जा चुका है। आखिरी बार पुलिस ने रोहित तोमर पर कार्रवाई 7 महीने पहले हाईपर क्लब में कारोबारी से मारपीट करने के मामले में की थी। 12 सितंबर को कारोबारी की शिकायत के बाद गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इसी केस में आरोपी के गुर्गें पीड़ित को परेशान कर रहे है।