आज से फिर एक्टिव हो सकता है मानसून: सभी जिलों में यलो अलर्ट, रायपुर-दुर्ग में अंधड़ की चेतावनी

Monsoon havoc: Red alert in Uttarakhand, heavy rains expected in 13 states

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, यदि मानसून बस्तर से आगे बढ़ा तो 18-19 जून तक राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्षा की संभावना है। शुरुआती बारिश एक-दो स्थानों पर होगी, इसके बाद धीरे-धीरे पूरे सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ में इसका असर देखा जाएगा।

मौसम विभाग ने सभी जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग समेत 5 जिलों में तेज अंधड़ चलने की भी संभावना है। शनिवार को बिलासपुर 40.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि दुर्ग 25 डिग्री पर सबसे ठंडा।

कोंडागांव जिले के सालेभाट गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 17 वर्षीय मोना मरकाम और एक बछड़े की मौत हो गई। वहीं कोंटा, भानुप्रतापपुर और नगरी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में पिछले मंगलवार को आधे घंटे की बारिश ने जलभराव और ब्लैकआउट की स्थिति पैदा कर दी थी।

जून में अब तक की बात करें तो राज्य के 33 में से 27 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। पूरे प्रदेश में 51% वर्षा की कमी दर्ज की गई है, जिससे खरीफ फसलों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में तापमान कम है। इस साल अब तक अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री रहा, जबकि 2024 में यह 45.7 डिग्री तक पहुंच गया था। मई में राज्य में 373% ज्यादा बारिश हुई थी, लेकिन मानसून पिछले 12 दिनों से ठहरा हुआ है। अब उम्मीद है कि बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में बनने वाले सिस्टम के कारण मानसून फिर सक्रिय होगा और अच्छी बारिश होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *