बस्तर में अटका मानसून, 4 जिलों में यलो अलर्ट

Extreme heat wreaks havoc in the country: 48°C in Sri Ganganagar, death due to heat wave in Bihar, alert in MP-Haryana

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार थम गई है। बस्तर में अटके मानसून के चलते बीते 6 दिनों से राज्य के अधिकांश जिलों में न बारिश हुई, न ही बादल छाए। इससे रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। इन क्षेत्रों में दिन का तापमान लगातार 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को आगे बढ़ाने वाले बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाएं फिलहाल कमजोर हो गई हैं, जिससे मानसून नारायणपुर और कोंडागांव से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। परिणामस्वरूप बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में गरज-चमक, तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के मध्य भागों में 8 से 10 जून तक तापमान 42-44 डिग्री तक पहुंच सकता है। हाल ही में केवल बस्तर के नानगुर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, बीते सप्ताह बारिश की गतिविधियां लगातार कम होती गईं। शुरुआत में 74 स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन मंगलवार तक केवल 1 स्थान पर ही 10 मिमी से अधिक वर्षा हुई। 22 से 28 मई के बीच राज्य में 53.51 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। खास बात यह रही कि मई महीने में छत्तीसगढ़ में सामान्य से 360% ज्यादा बारिश दर्ज की गई, लेकिन जून आते-आते सभी सिस्टम कमजोर पड़ गए हैं, जिससे गर्मी ने फिर जोर पकड़ लिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *