मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

Moradhvaj Arang Festival 2026, Vishnu Dev Sai, Arang Tehsil, Samoda Tehsil, Cultural Festival Chhattisgarh, Raipur News, Sand Artist Hemchand Sahu, State Government Announcements, Chhattisgarh Heritage, I

रायपुर। राजा मोरध्वज की त्याग, धर्म और सत्यनिष्ठा की गौरवगाथा को समर्पित मोरध्वज आरंग महोत्सव–2026 का समापन समारोह ऐतिहासिक भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राजा मोरध्वज का जीवन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना और नैतिक मूल्यों का अमर प्रतीक है, जो आज भी समाज को सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने आरंग की पुण्यभूमि को त्रेता युग में प्रभु श्रीराम के चरण-स्पर्श और द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की स्मृतियों से अनुप्राणित बताया। उन्होंने बागेश्वर बाबा में विधिवत जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और सतत विकास की कामना की।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने और वहां पूर्णकालिक तहसीलदार की पदस्थापना की घोषणा की गई। इसके साथ ही मोरध्वज महोत्सव के लिए दिए जाने वाले शासकीय अनुदान को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख करने की घोषणा भी की। उन्होंने क्षेत्र में प्रस्तावित खेल परिसर और अन्य अधोसंरचना विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “मोदी की गारंटी” के अनुरूप जनहित को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को विकास नीति का प्रमुख आधार बताया। संवेदनशील शासन, त्वरित निर्णय और जनता से सीधा संवाद ही सरकार की पहचान हैं।

समारोह में मुख्यमंत्री ने सैंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू को रेत से भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीराम और भगवान बागेश्वरनाथ की आकृतियाँ उकेरने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कलाकार की सृजनशीलता और समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दी।

समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, सांसद विजय बघेल, विधायक इंद्रकुमार साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और प्रदेशवासियों को महोत्सव की शुभकामनाएँ दी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *