पंजाब महिला आयोग के समक्ष पेश होंगे सांसद चन्नी, महिलाओं और ब्राह्मण-जट पर की थी टिप्पणी

जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था। जिसमें महिला आयोग ने सांसद चरणजीत चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे।

चुनाव प्रचार के दौरान बयान देते हुए सांसद चरणजीत सिंह चन्नी। - Dainik Bhaskar

चन्नी कुछ ही देर में महिला आयोग कार्यालय में पेश हो सकते हैं। आपको बता दें कि चन्नी ने कहा था कि एक जट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। इस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। एफआईआर दर्ज करने से पहले आयोग ने चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। इसके लिए चन्नी को कल यानी मंगलवार यानी आज सुबह 11 बजे तक चंडीगढ़ स्थित महिला आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचना होगा। अगर वह नहीं पहुंचते हैं तो आयोग उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा।

चन्नी का बीबी जागीर कौर को छूने का वीडियो वायरल हुआ था।

पहले भी विवादों में रहे चुके चन्नी

साल 2018 में चरणजीत सिंह चन्नी ने एक महिला IAS अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। चन्नी ने इसे स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी। जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव के दौरान सांसद चन्नी के कुछ पोस्टर फिल्लौर हलके में लगवा दिए गए थे। फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी के पोस्टर की फोटो शेयर की थी। जिसमें वह एक महिला की पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि सावधान- होशियार, बचो बचो बचो। ये हैं चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार।

चन्नी का अकाली दल की नेता बीबी जागीर कौर को छूने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर के मुंह को छू रहे थे। फिर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दोनों अपने समर्थकों के साथ मिले थे। हालांकि चन्नी ने बयान दिया था कि बीबी जागीर कौर मेरी मां जैसी हैं। बच्चे अपनी मां के साथ ऐसे ही रहते हैं। इस पर बीबी जागीर कौर ने कहा था कि चन्नी मेरे भाई जैसे हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *