वोटर लिस्ट मुद्दे पर सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव, बोले विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया कई स्तरों पर चिंताजनक

MP Sanjay Singh gave an adjournment motion in Rajya Sabha

दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस पेश किया। उन्होंने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष तीव्र पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया पर चर्चा की मांग की। संजय सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया के संवैधानिक और चुनावी असर पर तत्काल बहस जरूरी है।

सांसद संजय सिंह ने अपने नोटिस में लिखा, “बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया कई स्तरों पर चिंताजनक है और असमानता को बढ़ावा देती है। यह प्रक्रिया खासतौर पर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में गंभीर है।” उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में लगभग 8 करोड़ मतदाताओं से कठिन दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। यह प्रवासी मजदूरों, छात्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए लगभग असंभव हो रहा है, जिनके पास केवल आधार कार्ड ही पहचान का एकमात्र साधन है।

इस मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में लगातार तीसरे दिन हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने बिहार SIR और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की, जिससे संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि बैनर और पोस्टर लाने वाले सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, न कि नारेबाजी के लिए।”

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *