रायपुर। बीजापुर पुलिस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकार (mukesh chandrakar murder case) की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। महेंद्र रामटेके ने यह हत्या की थी। हत्या के बाद, उन्होंने मुकेश के शव को एक सैप्टिक टैंक में डाल दिया और उस पर एक स्लैब रख दिया।
बस्तर आईजी सुंदरराज के अनुसार, घटना के बाद रितेश ने अपने बड़े भाई दिनेश चंद्राकार और सुरेश चंद्राकार से संपर्क किया, जो जगदलपुर में थे। तीनों ने बोदली में मुलाकात की और फिर मुकेश का फोन दूर फेंक दिया। इसके बाद रितेश और सुरेश अपनी गाड़ी से रायपुर होते हुए दिल्ली भाग गए। 2 जनवरी को दिनेश चंद्राकार ने घटनास्थल पर जाकर सुरेश के बाड़े के सैप्टिक टैंक की सिमेंट फ्लोरिंग फिर से करवा दी।
आक्रोश के बाद पुलिस ने एक्शन किया तेज
मुकेश चंद्राकार की हत्या के बाद नागरिकों और खासकर पत्रकारों में गहरा आक्रोश था। पुलिस पर यह आरोप लग रहे थे कि वह हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकार को जल्दी पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस पर दबाव था कि वह उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।