मध्य प्रदेश की राजधानी का कुख्यात बदमाश मुख्तार अंसारी के बेटे यासीन मलिक को क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यासीन का एक वीडियो पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था, जिसमें यासीन पिस्टल लिए दिखाई दे रहा था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे वीआईपी रोड, करबला के पास से अवैध हथियार के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय यासीन मलिक उर्फ शोबी पिता मुख्तार मलिक कोहेफिजा का रहने वाला है। वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे कई केस दर्ज हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने कोहेफिजा इलाके में सैफिया मैदान के पीछे यासीन को पिस्टल के साथ देखा था।
पुलिस को देखकर यासीन ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पेंट से एक देसी पिस्टल बरामद की गई। मैगजीन को निकालकर चेक किया तो उसमें दो जिंदा कारतूस थे। पूछताछ करने पर वह इन हथियारों के वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।