मुंबई से फ्रैंकफर्ट (बीओएम-एफआरए) जाने वाली विस्तारा फ्लाइट यूके27 को सुरक्षा कारणों से तुर्की (एर्जुरम हवाई अड्डे) की ओर मोड़ दिया गया। जिसे शाम 7 बजकर पांच मिनट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
हालांकि, विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की संख्या जैसे अन्य विवरण तत्काल ज्ञात नहीं हो सके। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विमान में सवार चालक दल द्वारा उठाई गई “सुरक्षा चिंताओं” के बाद मुंबई-फ्रैंकफर्ट विस्तारा की उड़ान को तुर्की की ओर मोड़ दिया गया। विमान सुरक्षित रूप से एरज़ुरम हवाई अड्डे पर उतरा और प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया।
क्रू को बम की खबर
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फ्लाइट में बम को लेकर कोई जानकारी क्रू के हाथ लगी थी, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट करके सुरक्षा जांच की जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को होने से रोका जा सके। सूत्रों ने बताया कि टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर “विमान में बम” लिखा हुआ नोट मिला। आपको बता दे, कि इससे पहले पिछले सप्ताह, 1 सितंबर को बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की घरेलू उड़ान को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया था। इंडिगो के एक बयान के अनुसार, नागपुर में उतरने पर सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई।