SIR अभियान में मुंगेली जिला प्रदेश में अग्रणी, कलेक्टर खुद कर रहे मॉनिटरिंग और गणना प्रपत्र भर रहे

SIR Campaign, Mungeli District, Collector Kundan Kumar, Voter List, Digitization, BLO, Voter Verification, Special Intensive Revision, Election Commission,

मुंगेली। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को जिले में प्रभावी और पारदर्शी ढंग से लागू किया जा रहा है। मुंगेली जिला गणना प्रपत्र भरने और डिजिटाइजेशन में प्रदेश में अग्रणी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार लगातार अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और स्वयं भी गणना प्रपत्र भरकर जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व को दर्शा रहे हैं।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में क्लस्टर स्तर पर डिजिटाइजेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहाँ मास्टर ट्रेनर और तकनीकी विशेषज्ञ तेजी से कार्य कर रहे हैं। दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों, विशेषकर अचानकमार टाइगर रिजर्व में विशेष वाहक लगाकर गणना प्रपत्र नेटवर्क क्षेत्रों में लाकर डिजिटाइज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली का एन्युमिरेशन और मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण 4 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। 9 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित होगी, 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा–आपत्ति प्रक्रिया, 31 जनवरी तक उनका निराकरण और 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।

शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को कलेक्टर ने सम्मानित किया। मुंगेली विधानसभा के खपरी केंद्र की ओंकारेश्वरी जोशी जांगड़े, लोरमी क्षेत्र की सुनीता राजपूत, लछनपुर की निर्मला कुर्रे और कुधुरताल की सरिता भास्कर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। खासतौर पर ओंकारेश्वरी जोशी को उनके समर्पित और उत्कृष्ट कार्य के लिए अलग से सम्मानित किया गया।

कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड में अधिक से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र भरें ताकि मतदाता सूची में उनका नाम सही और अद्यतन रूप से दर्ज हो। अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन कार्यालय, बीएलओ और कलेक्टोरेट में हेल्पडेस्क (मो. 9406275535) से संपर्क किया जा सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *