कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या: पत्नी और बेटी गिरफ्तार

Murder of former Karnataka DGP Om Prakash: Wife and daughter arrested

बेंगलुरु।  कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये हत्या पहले से प्लान की गई थी।  घटना के दिन ओम प्रकाश खाना खा रहे थे, तभी पत्नी पल्लवी से झगड़ा हो गया। गुस्से में पल्लवी ने उन पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से कई बार हमला किया। इस दौरान बेटी कृति भी वहीं थी।

गूगल पर की थी सर्च

पुलिस जांच में सामने आया है कि पल्लवी ने हत्या से पहले गूगल पर सर्च किया था – ‘गले की नस काटने से मौत कैसे होती है?’ इससे पता चलता है कि हत्या की पहले से योजना बनाई गई थी।  ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसकी मां पल्लवी और बहन कृति ने हत्या की है। उसने बताया कि मां मानसिक बीमारी (सिजोफ्रेनिया) से भी पीड़ित थीं और पिता को कई बार धमकी दे चुकी थीं।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच संपत्ति को लेकर झगड़े होते रहते थे। ओम प्रकाश ने अपनी प्रॉपर्टी किसी रिश्तेदार के नाम कर दी थी, जिससे पत्नी नाराज थीं।

हत्या के पीछे की वजह का पता लगा रहे: गृहमंत्री

 कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है और जांच पूरी होने पर सच्चाई सामने आएगी। ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अफसर थे। वे बिहार के रहने वाले थे और 2015 से 2017 तक कर्नाटक के DGP रहे। उन्होंने CID, लोकायुक्त और फायर डिपार्टमेंट जैसे विभागों में भी काम किया था। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *