मस्क ने यूक्रेन में इंटरनेट बंद करने की धमकी दी, खुफिया जानकारी लेन-देन पहले से ही बंद

इलॉन मस्क, यूक्रेन, स्टारलिंक, इंटरनेट बंद, डिफेंस लाइन,Elon Musk, Ukraine, Starlink, Internet shutdown, Defense line

वॉशिंगटन। टेस्ला और स्टारलिंक के CEO इलॉन मस्क ने यूक्रेन को इंटरनेट बंद करने की धमकी दी है। मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन में अपना स्टारलिंक सिस्टम बंद कर दिया तो यूक्रेन की डिफेंस लाइन ढह जाएगी। मस्क का स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम, यूक्रेन की सेना को मिलिट्री कम्युनिकेशन (सैन्य संचार) बनाए रखने में मदद करता है।

मस्क ने X पर पोस्ट कर लिखा कि स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ है और वह जंग और कत्लेआम से परेशान हैं। अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस फैसले से 8.7 हजार करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) के हथियार और गोला-बारूद पर असर पड़ सकता है, जिन्हें जल्द ही यूक्रेन को भेजा जाना था। इस कदम को राष्ट्रपति ट्रंप ने लिया है, और व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की के बुरे बर्ताव के कारण लिया गया।

अमेरिका और यूक्रेन के बीच खुफिया जानकारी पर भी रोक

अमेरिका ने 5 मार्च से यूक्रेन के साथ सीक्रेट जानकारी शेयर करने पर भी रोक लगा दी है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने बताया कि वे इस मामले पर विचार कर रहे हैं। इससे यूक्रेन की सैन्य कार्रवाई पर असर पड़ सकता है।

यूक्रेन पर मदद रोकने का असर

सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मार्क कैन्सियन ने कहा कि अमेरिका की मदद रुकने से यूक्रेन की सैन्य ताकत आधी हो जाएगी और इसका असर 2 से 4 महीने में दिखने लगेगा। यूरोपीय देशों से मिलने वाली मदद से यूक्रेन कुछ समय तक लड़ाई जारी रख सकेगा, लेकिन बिना अमेरिकी सहायता के उसकी रक्षा क्षमता प्रभावित हो सकती है।

क्या यूक्रेन की मदद स्थायी रूप से रोकी गई है?

अमेरिकी रक्षा विभाग और ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि यह मदद स्थायी तौर पर नहीं रोकी गई है, और यह निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि ज़ेलेन्स्की रूस के साथ शांति की कोशिश करते हैं या नहीं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *