नई दिल्ली। भारत ने म्यांमार में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है। भारतीय वायुसेना का C-130 J विमान, जिसमें लगभग 15 टन राहत सामग्री थी, शनिवार को यांगून पहुंचा। इसमें तंबू, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन पैकेट, हाइजीन किट्स, जनरेटर और आवश्यक दवाइयां शामिल थीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने ट्विटर पर लिखा, “ऑपरेशन ब्रह्मा – भारत म्यांमार के लोगों की मदद करने के लिए पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश बना। राहत सामग्री की पहली खेप यांगून पहुंची।”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कहा कि भारत ने म्यांमार के लिए तत्काल मानवीय सहायता भेज दी है। इसमें राहत सामग्री के साथ-साथ एक खोज और बचाव टीम और एक चिकित्सा टीम भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और भविष्य में और सहायता भेजी जाएगी। जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, “भारत ने म्यांमार के लिए तत्काल मानवीय सहायता भेजी है। C-130 विमान में कंबल, टारपोलिन, हाइजीन किट्स, स्लीपिंग बैग्स, सोलर लैंप्स, भोजन पैकेट और किचन सेट हैं। खोज और बचाव टीम तथा चिकित्सा टीम भी इस विमान के साथ हैं। हम स्थिति पर नजर रखेंगे और और सहायता भेजेंगे।”
पीएम ने मदद का दिया था आश्वासन
भारत के दूतावास ने भी कहा कि वह म्यांमार के अधिकारियों के साथ समन्वय करके सहायता और राहत सामग्री की तेजी से आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप को लेकर चिंता व्यक्त की और भारत द्वारा पूरी मदद देने की बात कही थी। इस भूकंप में अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 लोग घायल हुए हैं। म्यांमार की सैन्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है।