राजिम। महाशिवरात्रि के पर्व पर राजिम के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान से पहले नागा साधुओं का डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी, और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए।
रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ महादेव का अर्धनारीश्वर रूप में श्रृंगार किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए सुबह 4 बजे से मंदिर के पट खोले गए, और भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। वहीं, ज्वालेश्वर महादेव में श्रद्धालु अमरकंटक से जल लेकर जलाभिषेक करने पहुंचे।
गरियाबंद के भूतेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जहां लोग जलाभिषेक कर रहे थे। भूतेश्वरनाथ के शिवलिंग की ऊंचाई और गोलाई हर साल बढ़ रही है। इसके अलावा, रायगढ़ के कोसमनारा सत्यनारायण बाबा धाम और धमतरी के रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। राजिम में धार्मिक गतिविधियां जोरों पर हैं और इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर राज्यभर से श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।