रायपुर। राष्ट्रीय डीजी-आईजी सम्मेलन इस वर्ष छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय आयोजन दिसंबर में नया रायपुर स्थित IIM परिसर में संभावित है। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह राज्य मंत्री, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा करेंगे। यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा रणनीति के लिए अहम मंच माना जाता है।
अब तक यह सम्मेलन असम, गुजरात, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के ग्वालियर, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा जैसे राज्यों में हो चुका है। इस बार छत्तीसगढ़ को मेज़बानी का अवसर मिला है, जिससे राज्य की राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था में भूमिका और मजबूत होने की उम्मीद है।