नेशनल हेराल्ड केस: खड़गे बोले – हम डरेंगे नहीं, भाजपा ने कहा – कोर्ट में जवाब दें

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह चार्जशीट राजनीतिक साजिश और बदले की भावना से बनाई गई है।

हम इससे डरने वाले नहीं हैं।” आपको बता दे, यह केस  2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका के बाद शुरू हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्ति हड़पने के लिए गलत तरीके अपनाए। मामला अब 25 अप्रैल को दिल्ली कोर्ट में सुना जाएगा।

ये है पूरा मामला

ED का आरोप है कि ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे के लिए कांग्रेस नेताओं ने यंग इंडियन नाम की कंपनी बनाई और 50 लाख में AJL (Associated Journals Ltd.) को खरीद लिया। ED के मुताबिक, इस कंपनी के 76% शेयर सोनिया और राहुल गांधी के पास हैं। यह केस मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी से जुड़ा है।

कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा: खड़गे

खड़गे ने कहा, “ED ने जानबूझकर कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के समय संपत्तियां अटैच कीं। इससे पहले रायपुर अधिवेशन के समय भी दबाव बनाने की कोशिश की गई थी।” उन्होंने कहा, “YI (Young Indian) एक गैर-लाभकारी संस्था है। इस पर किसी का निजी स्वामित्व नहीं हो सकता।”

कांग्रेस इसे राजनीतिक रंग दे रही: कोहली

भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, “कांग्रेस इसे राजनीतिक रंग दे रही है। अगर गांधी परिवार को सफाई देनी है, तो वह कोर्ट में दें, राजनीति न करें।”

देश भर में कांग्रेस कर रही विरोध

चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस ने आज देशभर में प्रदर्शन किए।  दिल्ली और केरल में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *