नक्सलियों द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनो की क्षतिपूर्ति के लिए 1 करोड़ 14 लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत

छत्तीसगढ़ नक्सल पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रति व्यक्ति 25 हजार की मान से कुल 61 आत्म समर्पित नक्सलियों को 15 लाख 25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह नक्सली घटना में प्रेशर बम के चपेट में आने के तीन प्रकरणों में घायलो को 3 लाख रूपए प्रति व्यक्ति की मान से कुल 9 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।

sukma news Naxalites set fire to three vehicles engaged in road  construction | नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों में लगाई आग -  Raipur News | Dainik Bhaskar

नक्सली घटना में निजी वाहनो के क्षति होने पर 4 वाहनो के लिए 20 लाख की मुआवजा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं नक्सल हिंसा से ग्रामीणों के मृत्यु होने के 14 प्रकरणों में प्रति मृत व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रूपए इस तरह कुल 70 लाख रूपए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। नक्सल हिंसा में मानव क्षति, वाहन क्षति एवं आत्म समर्पित नक्सलियों के प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वीकृत किया गया है जिसके तहत बैठक में कुल 1 करोड़, 14 लाख, 25 हजार रूपए की मुआवजा राशि की स्वीकृति दी गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *