रायपुर। राजधानी रायपुर में चंगोराभाठा इलाके से नक्सली दंपति जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और कमला कुरसम (27) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के रहने वाले ये दोनों करीब 5-6 सालों से रायपुर में छिपकर रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, 2017-18 से यह नक्सली संगठन से जुड़े हैं और लगातार सूचनाएं भेजते थे।
आरोपियों ने एक महीने पहले इलाज का बहाना बनाकर चंगोराभाठा में मकान किराए पर लिया था। महिला ने मकान मालिक को फर्जी आधार कार्ड दिया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जग्गू ने कई बड़े अफसरों के यहां ड्राइवर और गार्ड की नौकरी भी की है। पुलिस ने मकान से कई दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है, जिनसे इनके नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
गुरुवार को दोनों को बिलासपुर NIA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने महिला को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा, जबकि जग्गू को पुलिस रिमांड में लिया गया है। पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि उसने किस तरह की जानकारी नक्सली संगठन तक पहुंचाई और किन अधिकारियों के यहां काम किया।