पेडका-अरनपुर IED विस्फोट हमले में शामिल नक्सली को NIA ने पकड़ा

ड्रोन सप्लाई और ट्रेनिंग देने वाला नक्सली एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार, 7 साल से चला रहा था गुप्त नेटवर्क

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पेडका-अरनपुर आईईडी विस्फोट मामले की जांच करते हुए एनआईए ने नक्सली को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से फरार चल रहे आरोप को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बांद्रा ताती बताया जा रहा है। एनआईए अफसरों के अनुसार आरोपी इस वारदात में सीधे शामिल था।  

आपको बता दे, कि अप्रैल 2023 में माओवादी कैडर ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया था। इस हमले में 10 जवान और एक ग्रामीण शहीद हो गया था। इस मामले की जांच एनआईए को दी गई थी। एनआईए ने मामले में जांच करते हुए गुरुवार से एक्शन किया और शुक्रवार काे नक्सली को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। आपको बता दे, कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले साल इसी मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।  

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *