नक्सली संगठन का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में तक 357 नक्सली मारे गए

Naxalite organization's disclosure: 357 Naxalites have been killed so far

बीजापुर। देश में सक्रिय  नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी ने एक बुकलेट जारी कर देशभर में बीते एक साल के भीतर 357 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इसमें अकेले दंडकारण्य क्षेत्र में हुई मुठभेड़ों में 281 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 136 महिलाएं भी शामिल थीं।

बुकलेट में नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं की भी जानकारी दी गई है। इसमें महासचिव गगन्ना उर्फ बासवराजू सहित चार सेंट्रल कमेटी मेंबर और 15 स्टेट कमेटी सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।नक्सलियों ने इन घटनाओं की स्मृति में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक ‘शहीदी सप्ताह’ मनाने की घोषणा की है।

इस दौरान वे मृत साथियों को श्रद्धांजलि देंगे और अपनी गतिविधियों को तेज करने की रणनीति भी बना सकते हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे बस्तर क्षेत्र में अलर्ट बढ़ा दिया है और संभावित हमलों से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस खुलासे के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गई हैं, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *