बीजापुर। बस्तर अंचल में नक्सलियों की हिंसा एक बार फिर सिर उठा रही है। कांकेर जिले के उसूर ब्लॉक के नेल्ला कांकेर गांव में नक्सलियों ने दो युवकों की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रवि कट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है, जो इसी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। नक्सलियों ने दोनों को गांव से उठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर निर्ममता से मार डाला। घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है।
एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच व तस्दीक की जा रही है। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने गांव में पर्चे फेंककर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था। हाल के दिनों में बस्तर और आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है, बावजूद इसके पुलिस और सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं ताकि हिंसा पर लगाम लगाई जा सके।

