नवा रायपुर अटल नगर बनेगा नया तहसील, सरकार ने जारी किया प्रस्ताव

Nava Raipur, Atal Nagar, new tehsil, Chhattisgarh government, revenue and disaster management department, notification, Rajpatra, Raipur district, administrative boundaries, villages, revenue inspector circles, Patwari circles, objections, suggestions, public notice, administrative services, local development,

रायपुर। रायपुर जिले में नई तहसील के गठन की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। नवा रायपुर अटल नगर को नई तहसील के रूप में सृजित करने का प्रस्ताव जारी किया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की है।

अधिसूचना के अनुसार, रायपुर जिले की वर्तमान तहसील रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर की सीमाओं में परिवर्तन कर नवा रायपुर अटल नगर तहसील का गठन किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर इस प्रस्ताव पर आपत्ति या सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक नागरिक सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, कैपिटल कॉम्प्लेक्स, नवा रायपुर अटल नगर को लिखित रूप में आपत्ति या सुझाव भेज सकते हैं।

प्रस्तावित नई तहसील में कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडलों के अंतर्गत 20 पटवारी हल्कों के 39 गांव शामिल होंगे। इनमें पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेडी और रायपुर-18 कांदुल क्षेत्र के गांव शामिल हैं।

नई तहसील की सीमाओं के संबंध में अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि उत्तर में मंदिर हसौद, दक्षिण में अभनपुर, पूर्व में गोबरा नवापारा और पश्चिम में रायपुर स्थित हैं।

राज्य सरकार का यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने तथा स्थानीय स्तर पर सरकारी सेवाओं की पहुँच को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। 60 दिनों के भीतर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नई तहसील के गठन से स्थानीय लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ जल्दी और सहज रूप में मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस प्रस्ताव के बाद नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की संभावना है और यह कदम जिले के विकास में भी सहायक साबित होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *