विदेशी एस्ट्रोनॉट्स भी भारतीयों के कायल: पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, साझा किए स्पेस मिशन के अनुभव

Neela Drum case: Woman murdered her husband and fled with her lover, police revealed the secret

दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पूरा कर लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें शुभांशु ने अपने स्पेस मिशन के अनुभव और विदेशी अंतरिक्ष यात्रियों की भारतीयों को लेकर सोच पर खुलकर बातें कीं।

शुभांशु ने बताया कि स्पेस स्टेशन पर वातावरण बिल्कुल अलग होता है। वहां ग्रेविटी नहीं होती और शरीर में कई बदलाव आते हैं। उन्होंने कहा, “स्पेस में दिल की धड़कनें धीमी हो जाती हैं। चार-पांच दिन बाद शरीर उसे स्वीकार कर लेता है। लेकिन जब धरती पर लौटते हैं तो दोबारा बदलाव आते हैं। मैं पूरी तरह स्वस्थ था, फिर भी जमीन पर कदम रखते ही गिरने लगा। दिमाग को दोबारा चलना सीखने में समय लगता है।” खाद्य प्रयोगों पर बात करते हुए शुभांशु ने मूंग और मेथी उगाने के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि स्पेस स्टेशन पर भोजन सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन कम जगह और कम संसाधनों में अंकुरित दालें उगाना आसान और उपयोगी साबित हुआ।

विदेशी एस्ट्रोनॉट्स की राय पर शुभांशु ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों को लेकर सभी में उत्सुकता और सम्मान है। “मेरे क्रू मेंबर गगनयान मिशन के बारे में पूछते थे। कई तो चाहते थे कि जब भारत का मिशन जाएगा तो वे भी उसमें शामिल हों। उन्होंने मुझसे साइन लेकर कहा कि हमें जरूर बुलाना।” शुभांशु का अनुभव यह दिखाता है कि भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम न केवल देशवासियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्सुकता और सम्मान का प्रतीक बन चुका है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *