चालान कार्रवाई में लापरवाही, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Negligence in challan action, 6 policemen suspended

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पुलिस विभाग ने कड़ा संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले के एसपी वैभव बैंकर ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान लापरवाही बरतने पर राजपुर थाने में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया गया कि 12 जून को थाना राजपुर के सामने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के कुल 6 पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही दिखाई।

इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को सस्पेंड कर दिया। एसपी वैभव बैंकर ने साफ कहा कि विभागीय कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई या अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से जिले भर में पुलिसकर्मियों के बीच सख्ती का संदेश गया है और ड्यूटी के प्रति सजग रहने की जरूरत को दोहराया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *