मुर्गी के चूजों की देख रेख में लापरवाही, पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या की

Negligence in taking care of chicken chicks, wife killed with an axe

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले के चिल्हाटी थाना अंतर्गत ग्राम मुंजाल में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी पति मुर्गी की चूजों की पत्नी द्वारा सही देखभाल नहीं करने से नाराज था। आोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया। आरोपीह का नाम पुलिस द्वारा छन्नूराम और मृतिका का नाम प्रेमकुंवर बताया जा रहा ह।

चिल्हाटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुर्गी पालन का काम करता है। आरोपी ने पत्नी प्रेमकुंवर को मुर्गी के चूजे बाड़े में बंद करने के लिए कहा था। प्रेमकुंवर इस बात को भूल गई। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने रात करीब दो से तीन बजे के बीच, जब सभी गहरी नींद में थे, तब छन्नूराम ने कुल्हाड़ी उठाकर सोती हुई पत्नी पर पहला वार उसके सिर पर किया। यह वार इतना घातक था कि प्रेमकुंवर की चीख भी कोई नहीं सुन सका। इसके बाद आरोपी ने गले पर भी वार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी उसी कमरे में आराम से सो गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो। सुबह जब बेटी शशिकला की नींद खुली तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ हालत में देखा। उसने अपने पति और गांव के लोगों को बुलाया, फिर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। चिल्हाटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनाें के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आरोपी छन्नूराम को हिरासत में ले लिया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *