भुवनेश्वर। ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने पांच अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
इन कर्मचारियों पर 17 फरवरी को नेपाली छात्रों से बुरा व्यवहार करने और उन पर हमला करने का आरोप है।पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज से पता चला कि 17 फरवरी को स्टूडेंट्स हॉस्टल खाली कर रहे थे, तभी पांच कर्मचारी वहां पहुंचे और छात्रों से जल्द से जल्द हॉस्टल खाली करने के लिए कहा। जब छात्र देर से हॉस्टल खाली कर रहे थे, तो आरोपी कर्मचारियों ने उनकाे पीटा। इस मामले में पहले ही तीन डायरेक्टर समेत छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से पांच को जमानत मिल चुकी है।
कॉलेज प्रशान ने माफी मांगी
KIIT प्रशासन ने 19 फरवरी को माफी जारी करते हुए कहा कि कॉलेज के दो अधिकारियों को उनके खराब व्यवहार के कारण हटा दिया गया है। KIIT ने बयान में कहा कि कॉलेज हमेशा छात्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे व्यवहार के लिए खेद व्यक्त किया है।
सुसाइड केस में जांच जारी
नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल के 16 फरवरी को सुसाइड करने के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। मामले में KIIT के तीन डायरेक्टर, दो गार्ड्स और एक छात्र गिरफ्तार हुए थे। आरोप है कि इस छात्र ने ही छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाया था। ओडिशा सरकार ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज ने शिकायतों के बावजूद आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मामले को दबाने की कोशिश की।