नए साल पर डिलीवरी ठप! स्विगी-जोमैटो, अमेजन-फ्लिपकार्ट वर्कर्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से जश्न पर ब्रेक

New Year Delivery Strike, Swiggy Zomato Strike, Amazon Delivery Workers, Flipkart Delivery Strike, Gig Workers Protest, App Based Workers Union, Nationwide Strike India, Food Delivery Disruption, E Commerce Delivery Halt,

दिल्ली। नए साल की उलटी गिनती के बीच देशभर के लोगों को बड़ा झटका लग सकता है। न्यू ईयर ईव पर स्विगी, जोमैटो, अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई बड़ी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों से जुड़े गिग वर्कर्स ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में 31 दिसंबर की रात पार्टी के लिए खाना ऑर्डर करने या आखिरी समय पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह हड़ताल तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के नेतृत्व में हो रही है। इसका असर दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद जैसे बड़े महानगरों के साथ-साथ लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर और पटना जैसे टियर-टू शहरों में भी देखने को मिल सकता है। यूनियनों का दावा है कि आज देशभर में एक लाख से ज्यादा डिलीवरी वर्कर्स ऐप पर लॉग-इन नहीं करेंगे या सीमित समय तक ही काम करेंगे।

वर्कर्स का कहना है कि क्रिसमस के दिन भी उन्होंने हड़ताल की थी, लेकिन कंपनियों ने उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। गिग वर्कर्स के मुताबिक, उन्हें न तो फेयर वेतन मिलता है और न ही दुर्घटना या स्वास्थ्य बीमा जैसी बुनियादी सुरक्षा। 10 मिनट में डिलीवरी जैसे मॉडल के दबाव में उन्हें तेज रफ्तार से काम करना पड़ता है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है।

हड़ताल कर रहे वर्कर्स ने 9 प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें पारदर्शी वेतन प्रणाली, 10 मिनट डिलीवरी मॉडल को बंद करना, बिना वजह आईडी ब्लॉक और पेनल्टी पर रोक, सुरक्षा गियर, एल्गोरिदम के जरिए भेदभाव खत्म करना, सम्मानजनक व्यवहार, तय समय से ज्यादा काम न कराना, तकनीकी सपोर्ट मजबूत करना और स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना कवर व पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा शामिल हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *