दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। सुरक्षा कारणों से भारत ने करतारपुर कॉरिडोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। डेरा बाबा नानक स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर में दर्शन के लिए पहुंचे भारतीय श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया है।
उधर, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज़फ्फराबाद में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेना के ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर-ए-तैयबा के दो बड़े आतंकी मारे गए हैं। इसके अलावा, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई रऊफ़ असगर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस ऑपरेशन में रऊफ़ असगर के बेटे हुज़ैफा की भी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य इस हमले में मारे गए हैं।
इस घटनाक्रम के बाद, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने अल जजीरा से बातचीत में कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय बलों से जमीनी स्तर पर उलझी हुई है और गोलीबारी जारी है। साथ ही, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। दोनों देशों के बीच हालात गंभीर हो गए हैं और आने वाले समय में इसका असर दोनों देशों की सुरक्षा और कूटनीतिक संबंधों पर पड़ेगा।