विधानसभा चुनाव विस्फोट मामले में पूर्व प्रधानाध्यापक और सरपंच पर NIA का शिकंजा

ड्रोन सप्लाई और ट्रेनिंग देने वाला नक्सली एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार, 7 साल से चला रहा था गुप्त नेटवर्क

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दो और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। पूरक आरोप पत्र में धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकाम को नामजद किया गया है। अब तक इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। इससे पहले दिसंबर 2024 में 10 आरोपियों पर कार्रवाई की गई थी।

यह घटना नवंबर 2023 में गरियाबंद के बड़ेगोबरा गांव में हुई थी, जहां भाकपा (माओवादी) के चुनाव बहिष्कार के दौरान आईईडी विस्फोट किया गया था। इस हमले में ITBP के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी। धमाका उस समय हुआ जब मतदान दल सुरक्षा बलों के साथ वापस लौट रहा था।

NIA जांच में सामने आया कि आरोपी धनेश राम ध्रुव एक प्राथमिक विद्यालय का पूर्व प्रधानाध्यापक था और रामस्वरूप मरकाम छोटेगोबरा पंचायत के सरपंच पद पर था। दोनों ने माओवादी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई। ध्रुव ने चुनाव बहिष्कार से जुड़े पोस्टर और बैनर बनाने में मदद की, जबकि मरकाम ने विस्फोट में उपयोग की गई सामग्री – तार, स्विच और पटाखे – की व्यवस्था की थी।

NIA ने फरवरी 2024 में जांच अपने हाथ में ली थी। जांच में यह भी पता चला कि इस हमले की योजना माओवादी केंद्रीय समिति के सदस्य गणेश उइके, मनोज और विशेष क्षेत्रीय समिति के सदस्य सत्यम गावड़े ने बनाई थी। ब्लास्ट को गोबरा दलम के सदस्यों ने स्थानीय समर्थकों के सहयोग से अंजाम दिया था। जांच अब भी जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *