रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को एक अजीबो-गरीब वारदात हुई, जहां तीन नाइजीरियाई युवक मोबाइल दुकान से फोन छीनकर फरार हो गए। घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक नवा रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हैं। इनमें से एक युवक ने दो दिन पहले रवि भवन स्थित एक मोबाइल दुकान पर अपना फोन रिपेयरिंग के लिए दिया था। बुधवार को वह अपने दो साथियों के साथ फोन लेने पहुंचा। दुकानदार ने जब फोन देने के बाद 12 हजार रुपये का बिल मांगा, तो युवक बहस करने लगा और पैसे दिए बिना ही मोबाइल लेकर बाहर निकल आया।
तीनों युवक कार में सवार होकर भागने लगे, लेकिन दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों ने उनका पीछा किया और भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक युवक कार से बाहर निकल आया, जबकि दूसरे ने कार तेजी से दौड़ा दी और वहां से भागने की कोशिश की। भगदड़ जैसी स्थिति में कई लोगों को कार की टक्कर भी लगी।
सूचना मिलने पर गोलबाजार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली है और आगे की पूछताछ जारी है।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं और पुलिस को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।