NIT छात्रा का आरोप- प्रोफेसर ने जांघ छुई ,पेट पर हाथ फेरा; गिरफ्तार

गुवाहाटी। असम के सिलचर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्रा का यौन उत्पीड़न करने पर शुक्रवार को अरेस्ट किया गया। आरोपी टीचर की पहचान कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा के रूप में हुई है। पीड़ित की शिकायत पर प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है।

पीड़ित छात्रा की शिकायत के मुताबिक, प्रोफेसर ने मुझे अपने पास बैठने के लिए कहा और मुझसे पूछा कि मुझे कम अंक क्यों मिले? उसने मेरे हाथ पकड़ना शुरू कर दिया और मेरी उंगलियों को छुआ। फिर उसने धीरे-धीरे मेरी जांघों को पकड़ लिया। फिर उसने मेरे सामने अपने कंप्यूटर में अश्लील गाने बजाए। मेरे पेट को छुआ और मेरे पेट को रगड़ा। मैं रोने लगी लेकिन वह नहीं रुका। उसने मुझे कहा कि पैरों को फैलाकर बैठो। इसके बाद उसने पीछे से मेरी गर्दन पकड़ी। पीड़ित स्टूडेंट ने कहा कि मैं अपने दोस्त के फोन करने पर भाग निकली, जो प्रोफेसर के चेंबर के बाहर इंतजार कर रहा था।

चेंबर किया गया सील

घटना 20 मार्च की है। आरोपी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर था। स्टूडेंट ने इंस्टीट्यूट को दी लिखित शिकायत में बताया कि प्रोफेसर ने उसे कम ग्रेड पर चर्चा करने के लिए अपने चेंबर में बुलाया। कॉलेज के मुताबिक, जिस चेंबर में यह घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है। पीड़ित को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि वह सुरक्षित और सहज महसूस करे। मामले को जांच के लिए संस्थान की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (ICC) को भेज दिया गया है।

आरोपी प्रोफेसर ने पुलिस को गुमराह किया था

कछार के SP नुमल महत्ता ने कहा कि पुलिस जब आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने गई तो उसने खुद को छिपाने की कोशिश की। प्रोफेसर ने क्वार्टर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया, लेकिन हमने उनके मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाया और शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे उन्हें अरेस्ट किया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *