राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी, अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया में जताई नाराजगी

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने 158 पदों पर नियुक्ति करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग के इस नोटिफिकेशन के बाद राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में नाराजगी है।

अभ्यर्थियों का कहना है, कि उन्होंने आंदोलन के दौरान 700 पदों की मांग उठाई थी। इनमें से 500 पद न्यूनतम मांग में शामिल थे। शासन ने न्यूनतम पदों का नोटिफिकेशन जारी करने का वादा किया था और आंदोलन को खत्म करवाया था।शासन के विश्वास पर आंदोलन खत्म किया, लेकिन वादा खिलाफी हुई और पदों की संख्या को कम कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई है। अभ्यर्थियों ने 15 दिन का समय दिया है। 15 दिन में मांग पूरी नहीं होने पर दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आपको बता दे, कि नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी 3 से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। 16 फरवरी को प्रदेश के 55 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा होगी।

इन पदों पर इतनी वैकेंसी

  • डिप्टी कलेक्टर: 10
  • डीएसपी: 22
  • महिला एवं बाल विकास विभागअधिकारी : 65
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *