अब पुरुषों का भी बनेगा स्व-सहायता समूह, रायपुर नगर निगम में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

Now men will also form self-help groups, pilot project started in Raipur Municipal Corporation

रायपुर। अब महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी स्व-सहायता समूह (Self Help Group) बनाए जा रहे हैं। यह पहल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत की जा रही है।

रायपुर नगर निगम में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसे बाद में राज्य के अन्य शहरी निकायों में लागू किया जाएगा। पुरुषों के इन समूहों को कॉमन इंटरेस्ट ग्रुप (CIG) नाम दिया गया है। प्रत्येक समूह में 5 से 8 पुरुष शामिल होंगे। यह योजना पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चलाई जा रही है।

ये लोग हो सकेंगे शामिल

इन समूहों में गरीबी रेखा से ऊपर (APL) और गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आने वाले पुरुष दोनों ही शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपए से अधिक न हो। इससे ऐसे पुरुषों को भी योजना से जोड़ा जा सकेगा जो स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या छोटे व्यवसायों में रुचि रखते हैं।

फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन समूहों को किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। लेकिन जैसे ही नई गाइडलाइन आएगी, लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

सामुदायिक संगठनकर्ता पुरुषों की पहचान कर जोड़ रहे

रायपुर के 70 वार्डों में सामुदायिक संगठनकर्ता पुरुषों की पहचान कर उन्हें समूहों में जोड़ रहे हैं। मजदूर वर्ग के अलावा अन्य इच्छुक पुरुषों को भी इसमें जोड़ा जा रहा है ताकि उन्हें स्वरोजगार व सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

शशांक पांडेय, सीईओ, सूडा ने बताया कि रायपुर नगर निगम में पुरुषों के SHG के गठन का पायलट प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलाया जा रहा है। इससे पुरुषों को भी स्वावलंबन की दिशा में नया अवसर मिलेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *