दिल्ली। प्लेन में यात्रा करने के दौरान अब इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल वाई-फाई के माध्यम से यात्री कर सकेंगे। एयर इंडिया ने बुधवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वाई फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा शुरू करने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद एयर इंडिया देश में पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जो यात्रियों को वाई फाई की सुविधा दे रही है।
यात्री वाई-फाई का उपयोग तभी कर पाएंगे, जब विमान 10,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचेगा। वाई-फाई से स्मार्टफोन के साथ ही लैपटॉप, टैबलेट चला सकेंगे। वाई-फाई के लिए ‘एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क चुनना होगा। इसके बाद पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करना होगा। हालांकि अभी कुछ विमानों में यात्रियों को ये सुविधा निशुल्क मिलेगी, इसके बाद यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भुगतान करना होगा।
इन फ्लाइटों में मिलेगी अभी निशुल्क सुविधा
- एयरबस ए350
- बोइंग 787-9
- एयरबस ए321 नियो विमानों में मिलेगी।