रायपुर। सरकारी स्कूल में यदि आपका बच्चा पढ़ता है, तो उसे घर से सुबह नाश्ता करवाकर भेजे। क्योकि सरकार स्कूलों में होने वाले लंच ब्रेक 1:05 बजे नहीं, बल्कि 1:45 बजे शुरु होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने नया वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें प्राइमरी स्कूल के बच्चों के भोजन अवकाश समय में बड़ा बदलाव किया गया है। अब छोटे बच्चों को दोपहर का भोजन 40 मिनट देर से मिलेगा।
पहले भोजन अवकाश दोपहर 1:05 बजे शुरू होता था, जिसे अब बढ़ाकर 1:45 बजे कर दिया गया है। यह अवकाश 50 मिनट का होगा, और स्कूल की छुट्टी शाम 4 बजे होगी। इस बदलाव के कारण छोटे बच्चों को अब पहले से अधिक समय तक भूखा रहना पड़ेगा, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कई बच्चे सुबह 10 बजे खाली पेट स्कूल पहुंचते हैं और स्कूल में ही पहली बार भोजन करते हैं।
वहीं, मिडिल और हाईस्कूल के छात्रों को प्राइमरी से पहले भोजन मिलेगा। मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8) के लिए भोजन अवकाश 1:10 बजे से 1:50 बजे तक 40 मिनट का रखा गया है। हाईस्कूल (कक्षा 9 से 12) के छात्रों को 1:25 बजे से 1:55 बजे तक 30 मिनट का समय दिया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के लिए यह शैक्षिक कैलेंडर लागू किया गया है। इस बदलाव को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच चिंता जताई जा रही है कि छोटे बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार किया जाना चाहिए। विभाग ने हालांकि बदलाव के पीछे कोई विशेष कारण स्पष्ट नहीं किया है।