बजट सत्र के दूसरे फेज का पांचवां दिन, 8 मंत्रालयों की सालाना रिपोर्ट पेश होगी

बजट सत्र के दूसरे फेज का पांचवां दिन, 8 मंत्रालयों की सालाना रिपोर्ट पेश होगी

दिल्ली। आज बजट सत्र के दूसरे फेज के पांचवे दिन लोकसभा में आठ मंत्रालयों की सालाना रिपोर्ट रखी जाएगी। इनमें गृह, कृषि, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय शामिल हैं।

वहीं, विपक्ष डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पर चर्चा की मांग कर रहा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था, क्योंकि उनकी मांग पूरी नहीं हुई थी। लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान, कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने रेल मंत्री पर आरोप लगाया कि पब्लिक सेक्टर कंपनियों की हालत खराब है और इंस्टाग्राम रील बनाने से काम नहीं चलता। उन्होंने सरकार के खराब प्रबंधन को लेकर निशाना साधा।

इमिग्रेशन बिल पेश

भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों की आवाजाही को व्यवस्थित करने के लिए लोकसभा में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल-2025 पेश किया गया। इस बिल के अनुसार, बिना वैध पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करने पर 5 साल की सजा हो सकती है।

पिछले चार दिन की कार्यवाही

17 मार्च: होली की छुट्टियों के बाद बजट सत्र का चौथा दिन था। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के सांसदों ने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पर चर्चा की मांग की, लेकिन उपसभापति के इनकार के बाद वॉकआउट किया।

12 मार्च: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी देने पर कांग्रेस और DMK ने आपत्ति जताई। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इसे देश की सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में बताया।

11 मार्च: राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘ठोकेंगे’ बयान पर हंगामा हुआ। बाद में खड़गे ने माफी मांगी और कहा कि यह बयान सरकार की नीतियों को लेकर था।

10 मार्च: नई शिक्षा नीति और ट्राई-लैंग्वेज पर DMK और शिक्षा मंत्री के बीच विवाद हुआ। मंत्री ने कहा कि DMK तमिलनाडु के छात्रों के लिए प्रतिबद्ध नहीं है और केवल राजनीति कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *